PRL vs PRE, Dream 11 Prediction: पार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स, 5 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Sun, Jan 22 2023 14:21 IST
PRL vs PRE

Paarl Royals vs Pretoria Capitals Dream 11 Team

SA20 का 18वां मुकाबला रविवार (22 जनवरी) को पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। कैपिटल्स की टीम पांच में से 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। दूसरी तरफ बात करें अगर पार्ल रॉयल्स की तो उन्होंने अब तक अपने 6 मुकाबलों में से महज दो मैच ही जीते हैं।

बोलैंड पार्क में स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती है। ऐसे में ब्योर्न फोर्टुइन को कप्तान बनाया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में अब तक 11 विकेट चटकाए है। अपनी टीम में लुंगी एनगिडी, जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट विल जैक्स को भी शामिल करें। एनरिक नॉर्खिया और विहान लुब्बे को भी अपनी टीम में जरूर जगह दें।

PRL vs PRE, Pitch Report

यह मुकाबला Boland Park, Paarl में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक इस मैदान पर बड़े स्कोर नहीं बने हैं। यहां स्पिन गेंदबाज़ों को खूब मदद मिली है। SA20 में अब तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने यहां तीन में से दो मैच जीते हैं, इसलिए बॉलिंग चुनना एक अच्छा फैसला होगा। पहली इनिंग का औसत स्कोर 126 रन रहा है।

PRL vs PRE: Where to Watch?

यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

PRL vs PRE, Dream11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर
बल्लेबाज - डेविड मिलर, विल जैक्स
ऑलराउंडर - वेन पार्नेल (उपकप्तान), जेम्स नीशम, विहान लुब्बे, सेनूरन मुथुस्वामी, इवान जोन्स
गेंदबाज - ब्योर्न फोर्टुइन (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्खिया

Paarl Royals Probable Playing XI

जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डेन विलास, मिचेल वैन बुरेन, डेविड मिलर (क्पतान), इवान जोन्स, फेरिको एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

Pretoria Capitals Probable Playing XI

फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, राइली रूसो, शेन डैड्सवेल, जेम्स नीशम, ईथन बॉश, वेन पार्नेल (कप्तान), सेनूरन मुथुसामी, आदिल रशीद, एनरिक नार्खिया

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें