बड़ी खबर: चौथे वनडे से रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर, मनदीप सिंह को मिलेगा मौका

Updated: Tue, Oct 25 2016 20:43 IST

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच रांची में खेला जाएगा। आखरी 2 वनडे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने वहीं टीम रखी है जो पिछले  3 वनडे से भारतीय टीम में शामिल हैं।  चौथे वनडे से पहले धोनी एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर, 

ऐसे में कल होने वाले चौथे वनडे के लिए टीम में बदलाव  को लेकर कम ही संभावना दिखाई पड़ रही है।

रोहित शर्मा के साथ या फिर मनदीप को मिलेगा मौका..

वैसे यदि धोनी और कंबले टीम में बदलाव को लेकर सोच रहे होगें तो रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा जा सकता है। रोहित शर्मा के बदले मनदीप सिंह को चौथे वनडे में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी जा सकती है। रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों खास नहीं है ऐसे में कुंबले और कोहली चाहेगें कि मनदीप सिंह को टीम में शामिल कर उनकी क्षमता को टेस्ट किया जाए।

BREAKING: चयनकर्ताओं के कारण युवराज सिंह लेगें क्रिकेट से संन्यास

वैसे कल होने वाला मैच भारत की टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी जिससे वो पांचवें वनडे में किसी नए रणनीति के साथ मैदान पर उतरे। यदि भारत चौथे वनडे में सेफ रणनीति के तहत मैदान पर उतरेगा तो मनदीप सिंह को जगह नहीं मिलेगी। इसके लिए मनदीप को पांचवे वनडे तक का इंतजार करना पड़ेगा।

क्रिस गेल ने पाकिस्तानी क्रिकेट को चेताया, ऐसा हुआ तो होगा घमासान

धोनी करेंगे पहले बल्लेबाजी..तो मनीष पांडे को बनना होगा नया “फीनिशर”

तीसरे वनडे में धोनी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर ये जता दिया है कि आने वाले वनडे मैचों में अब वो इसी बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। ऐसे में पांचवें नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करेंगे। टीम में सुरेश रैना के नहीं होने से अब मनीष पांडे को उनकी जगह खुद को साबित करने के लिए खेलना होगा। तीसरे वनडे में जहां धोनी ने ये बयान देते हुए कहा है कि अब वो फीनिशर की भूमिका निभाने से कतराने लगे हैं ऐसे में पांडे को धोनी की जगह खुद को फीनिशर वाला बल्लेबाज बनानें के लिए खेलना होगा।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केदार जाधव ने कमाल का खेल दिखाया है। खासकर एक ऑलराउंडर की भूमिका में जाधव खुद को साबित कर रहे हैं। धोनी भी जाधव पर भरोसा करते हुए मैचों में गेंदबाजी करा रहे हैं। दूसरे वनडे में जाधव ने भी कमाल अच्छी बल्लेबाजी की थी और 41 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी केदार जाधव ने 3 वनडे मैचों में अबतक 6 विकेट चटका चुके हैं। यानि अपने इस खाल परफॉर्मेंस के बल पर जाधव अगले 2 वनडे के लिए अपनी जगह एक तरह से बुक कर चुके हैं।

कोहली से आगे निकले जो रूट, सचिन के रिकॉर्ड को कोहली नहीं जो रूट तोड़ेंगे

गेंदबाजी डिपार्टेमेंट में बदलाव संभव नहीं..

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुंबले और धोनी किसी भी तरह का बदलाव करने को लेकर कोई संभावना वयक्त नहीं की हैं। इसका सीधा मतलब है कि पांड्या, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिन डिपार्टमेंट में अमित मिश्रा और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय है।

OMG: टीम इंडिया का यह खिलाड़ी बनना चाहता था पुलिस में हवलदार

चौथे वनडे के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार हैं..

भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा/ , मनदीप सिंह अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, , उमेश यादव, केदार जाधव।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें