IND vs NZ: शुभमन गिल ने भारत के लिए किया डेब्यू, इस दिग्गज खिलाड़ी ने सौंपी कैप
हेमिल्टन वनडे, 31 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियिमसन ने गुरुवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। अब उसकी कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की है। वहीं कीवी टीम बाकी के दो मैच जीत घर में अपना सम्मान बचाना चाहती है।
इस मैच में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। उन्हें सीरीज के बाकी दो वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए आराम दिया गया है। कोहली के स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पदार्पण का मौका मिला है। वहीं रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। यह रोहित का 200वां वनडे मैच है। महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
भारत ने एक और बदलाव किया है। मोहम्मद शमी के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड की टीम में चार बड़े बदलाव हुए हैं। कॉलिन मुनरो, डग ब्रैसवेल,ईश सोढ़ी,लोकी फर्गयूसन की जगह कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम,टॉड एस्टल और मैट हैनरी को जगह मिली है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रैंट बोल्ट।