PSL 2024: पोलार्ड ने एक हाथ से बाउंड्री के पास लपका अद्भुत कैच, हैरान रह गया बल्लेबाज, देखें Video

Updated: Sat, Feb 24 2024 22:31 IST
Image Source: Google

कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पीएसएल 2024 में कराची किंग्स का हिस्सा है। 24 फरवरी को मैच नंबर 10 में उन्होंने लाहौर कलंदर्स के जहांदाद खान (Jahandad Khan) को आउट करने के लिए हवा में उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। पोलार्ड का ये कैच देखकर हर कोई हैरान था। पोलार्ड इस तरह के कैच पहले भी पकड़ चुके हैं। इस मैच में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। 

पारी का 13वां ओवर करने आये मीर हमजा ने तीसरी गेंद जहांदाद को लेंथ पर डाली। जहांदाद ने गेंद को अच्छे से कनेक्ट किया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से उठाकर छक्का मारने की कोशिश की। जब गेंद लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जा ही रही थी तो वहां बाउंड्री पर खड़े पोलार्ड ने एक हाथ से कैच लेने के लिए छलांग सही समय पर लगाई। इसी के साथ उन्होंने गेंद को पकड़ लिया। हालांकि बाउंड्री के अंदर जा रहे थे इसलिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और इसके बाद आराम से कैच पकड़ लिया। इस तरह जहांदाद की पारी का अंत हो गया। जहांदाद ने 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये। 

लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 75* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्ज लिंडे और रासी वैन डेर डुसेन ने क्रमशः 26(13)*, 26(23) रनों का योगदान दिया। कराची की तरफ से मीर हमजा, हसन अली और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट मिले। 

लाहौर कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, रासी वैन डेर डुसेन, शाई होप (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, जहांदाद खान, जॉर्ज लिंडे, अहसान भट्टी, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान। 

Also Read: Live Score

कराची किंग्स की की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, मोहम्मद नवाज, इरफान खान, डेनियल सैम्स, हसन अली, तबरेज शम्सी, मीर हमजा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें