PSL 6: कोलिन मुनरो के तूफान में उड़ी बाबर आजम की टीम, इस्लामाबाद ने कराची किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

Updated: Tue, Jun 15 2021 09:19 IST
PSL 6: Islamabad united beat karachi kings by 8 wickets in 22th match of Pakistan Super League |Matc (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 22 वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 3 छक्के निकलें। इसके अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने 42 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल है।

इन बल्लेबाजों के दम पर कराची की टीम ने इस्लामाबाद के सामने 191 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस्लामाबाद की ओर से आकिफ जावेद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, और अली खान ने एक-एक विकेट चटकाए।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम को पहला झटका 28 रनों पर उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, तो वही दूसरा मोहम्मद अखलाक के रूप में 42 रन पर लगा। लेकिन इसके बाद कोलिन मुनरो और इफ्तिखार अहमद ने एक भी विकेट गिरने नहीं दिया और दोनों ने कराची के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार किए। मुनरो ने 56 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाए तो वही इफ्तिखार ने 39 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस्लामाबाद की टीम ने लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

कराची की ओर से वकास मकसूद को एक विकेट तो वही अब्बास अफरीदी के खाते में एक विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें