PSL 6- शान मसूद के तूफानी अर्धशतक से मुल्तान सुल्तांस ने ग्लैडिएटर्स को 110 रनों से हराया

Updated: Thu, Jun 17 2021 08:05 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 25 वें मुकाबले में शेख जायद स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रनों से हरा दिया। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने ओपनर शान मसूद के 42 गेंदों में 73 रन जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे तथा जॉनसन चार्ल्स के 24 गेंदों में 43 रन ( 5 चौके और 2 छक्का) और मोहम्मद रिजवान के 21 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट तो वही हसन खान और जहीर खान के खाते में एक-एक विकेट गया। 184 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेट्टा की शुरुआत ठीक-ठाक रही और 27 रनों के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और देखते ही देखते पूरी टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई।

12.1 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट होने के साथ ही टीम को 110 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। क्वेट्टा की ओर से ओपनर जैक वेदर्ल्ड के 19 रन के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 13 रनों की पारी खेली।

मुल्तान सुल्तांस की ओर से इमरान ताहिर ने 3 विकेट, इमरान खान ने दो विकेट, शाहनवाज धानी ने 1 विकेट, सोहेल तनवीर ने 1 विकेट और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें