PSL 6: बाबर आजम पर भारी पड़ा हजरतुल्लाह जजई का बल्ला, पेशावर ने कराची को 5 विकेट से हराया

Updated: Tue, Jun 22 2021 09:21 IST
PSL 6 -Peshawar Zalmi beat karachi Kings by 5 wickets (Image Source: Google)

पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 18 गेंदों में 37 रन बनाकर अच्छा खासा योगदान दिया। ओपनर साजिद खान को एक अच्छी शुरुआत जरूर मिली थी लेकिन वह मैच में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर कराची ने पेशावर के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। 

पेशावर की टीम की ओर से वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान और उमैद आसिफ के खाते में 2-2 विकेट गया। इसके अलावा मोहम्मद इमरान एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत शानदार रही और दोनों ओपनर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। टीम की ओर से अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा अनुभवी शोएब मलिक ने मिडिल ऑर्डर में 30 रनों का योगदान दिया।

आखिरकार पेशावर की टीम ने इस लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 19.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। कराची की ओर से थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद अमीर और नूर अहमद के खाते में एक-एक विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें