PSL 6: बाबर आजम और मार्टिन गुप्टिल की शानदार पारियों के दम पर कराची किंग्स ने लाहौर को 7 रनों से हराया

Updated: Fri, Jun 18 2021 08:33 IST
Image Source: Google

पीएसएल के छठे सीजन के 27 में मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 7 रनों से हरा दिया।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अंत के ओवरों में कप्तान इमाद वसीम ने भी 19 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में मदद की। 

लाहौर कलंदर्स की ओर से राशिद खान ने दो विकेट चटकाए। अहमद डेनियल, मोहम्मद हफीज और शाहीन अफरीदी के खाते में एक-एक विकेट गया।

177 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स को एक अच्छी शुरुआत मिली। शुरुआती ओवरों में उनके बल्लेबाज कुछ फंसे-फंसे नजर आए और खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। टीम की ओर से मोहम्मद हाफिज ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवरों में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 34 रन तो वही जेम्स फॉल्कनर ने भी 18 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और लक्ष्य से 7 रन दूर रह गए।

कराची किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो नूर अहमद और मोहम्मद इलियास के खाते में दो-दो विकेट गया। इसके अलावा अब्बास अफरीदी और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें