11 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में चल रहे भारत और इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और ये खर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 210 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी !
इस समय राजकोट के बेटे पुजारा 87 रन और विजय 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज पहले सत्र में गौतम गंभीर 29 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। लेकिन इसके बाद पुजारा और विजय ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भारत की पारी को आगे बढ़ाने का काम किया।
लंच के बाद जब पुजारा 88 रन पर खेल रहे थे तो कुछ ऐसा हुआ जिससे पुजारा का वाइफ खुशी से उछल गई। हुआ ये कि जब पुजारा जब जफर अंसारी की गेंद को खेलने से चुक गए और जफर ने पुजारा के लिए एलबीडब्लू की अपील की। जिसके बाद अंपायर ने पुजारा को आउट करार दे दिया। PHOTOS: चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पुजा पावरी की खूबसूरती देखकर दंग रह जाएगें
पुजारा ने इसके बाद DRS का इस्तमाल किया। DRS के इस्तमाल के बाद थर्ड अंपायर में टीवी रिप्ले में देखते हुए इस निर्णय पर पहुंचे कि गेंद में ऊंचाई ज्यादा थी जो स्टंप के ऊपर से गुजर गई थी। भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
थर्ड अंपायर ने जैसे ही पुजारा को नॉट आउट करार दिया वैसे ही पवेलियन में बेठी पुजारा की वाइफ पुजा खुशी से झुम गई और किसी की परवाह के बगैर झूम- झूम कर नाच उठी।
इश दृश्य को देखकर हर क्रिकेट फैन्स की खुशी का ठिकाना ना रहा..
देखिए वीडियो..
#Pujara wife happiness...#IndvsEng pic.twitter.com/EhCZnqtgZp
— vishal bhagat (@vbhagat123) November 11, 2016