दूसरे दिन का खेल खत्म होते ही चेतेश्वर पुजारा ने कर दिया ऐलान, कहा अब जीत भारत की ही होगी

Updated: Thu, Dec 27 2018 17:42 IST
Twitter

27 दिसंबर।  भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत को आस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच को जिताने के लिए पहली पारी में बनाया गया स्कोर पर्याप्त है। भारत ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। मेजबान आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं। 

पुजारा ने मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस पिच पर रन बनाना मुश्किल है। यदि हम पहले दो दिनों को देखें तो स्कोर कम हैं। इस लिहाज से मैं यह कह सकता हूं कि एक दिन में 200 रन बनाना मुश्किल काम है। इसलिए मेरा मानना है कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं।" 

पुजारा ने 319 गेंदों का सामना किया और 106 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने विकेट पर 116.5 ओवर बिताए। उन्होंने कहा कि पिच अब बदल रही है इसलिए अब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा। 

पुजारा ने कहा, "जैसा कि आज (दूसरे दिन) हमने देखा पिच ने कांटा बदलना शुरू कर दिया है और इसमें इसमें असमान उछाल भी है। आज और कल (पहले दिन) की बल्लेबाजी में मुझे काफी असमानता महसूस हुई है और मुझे नहीं लगता है कि अब इस पर बल्लेबाजी करना आसान होगा। मुझे लगता है कि अब कल (तीसरे दिन) इस पर बल्लेबाजी मुश्किल होगी। अगर हमारे गेंदबाज अनुशासित गेंदबाजी करते हैं तो ये स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा।" 

भारत को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों का अहम योगदान रहा। 

पुजारा ने कहा, "अपने शतक तक पहुंचने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करना पड़ा है। इसके लिए मैंने करीब चार से अधिक सत्र विकेट पर बिताए हैं। जब भी मैंने शतक पूरा किया है तो वह तीन से चार सत्रों में पूरा किया है। लेकिन इस मैच में मुझे लगता है कि अपने शतक तक पहुंचने के लिए मुझे चार से अधिक सत्र लगे हैं।" 

उन्होंने कहा, " यह एक चुनौतीपूर्ण पिच है। एक बल्लेबाज के रूप में इस पिच पर रन बनाने के लिए मुझे काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा है। इसके अलावा असमान उछाल का भी सामना करना पड़ा है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें