IPL 2022: ओडेन स्मिथ ने मचाया धमाल, पंजाब किंग्स ने बैंगलोर को 5 विकेट से दी मात

Updated: Mon, Mar 28 2022 01:57 IST
Image Source: BCCI

IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार (27 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के 205 रनों के जवाब में की पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। पंजाब किंग्स को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 50 रनों की दरकार थी। लेकिन स्मिथ ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर मैच का पासा पलट दिया। स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत शानदार रही और कप्तान मयंक अग्रवाल (32 रन) और शिखर धवन (43 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे ने रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया औऱ 22 गेंदों में 43 रन बनाए। 

अंत के पांच ओवरों में शाहरुख खान और ओडेन स्मिथ ने धमाल मचाया और टीम को जीत दी दहलीज पार कराई। शाहरूख ने 20 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, वहीं स्मिथ ने 8 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।

बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट, वहीं आकाशदीप,वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। बैंगलोर के लिए नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 41 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रन बनाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब के लिए राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें