VIDEO: सिक्योरिटी गार्ड ने की श्रेयस अय्यर के साथ जबरदस्ती फोटो लेने की कोशिश, भड़क गए पंजाब किंग्स के कप्तान

Updated: Sun, Nov 23 2025 10:16 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक सिक्योरिटी स्टाफ पर नाराज़ होते दिखाई दिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी कर्मी ने अय्यर को ज़बरदस्ती रोककर अपने साथ तस्वीरें लेने की कोशिश की। इससे असहज हुए अय्यर ने उसे फटकार लगाई और याद दिलाया कि उसका काम खिलाड़ी की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना है, न कि सेल्फी लेना।

ये छोटा-सा वाकया इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और फैन्स के बीच मज़ेदार रिएक्शन्स देखने को मिले। अय्यर इस समय चोट के चलते एक्शन से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने हुए तीसरे वनडे के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए एक शानदार डाइविंग कैच लिया था, लेकिन उसी दौरान उनकी पसलियों पर गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।

इसके बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है। सौभाग्य से एक छोटे से प्रक्रियात्मक इलाज के बाद उनकी स्थिति नियंत्रण में आ गई और उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है। हालांकि, रिपोर्टों के मुताबिक अय्यर के 30 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलने की संभावना बेहद कम है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अगर आईपीएल 2026 की बात करें तो, श्रेयस अय्यर के लिए राहत की बात ये है कि पंजाब किंग्स ने उन्हें 2026 की नीलामी से पहले रिटेन किया है। बीते सीज़न वो पंजाब के लिए बेहद प्रभावी साबित हुए थे। वो टीम के कप्तान होने के साथ-साथ आईपीएल 2025 में PBKS के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे। अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 604 रन ठोके, जो किसी भी टीम के लिए बड़ा योगदान माना जाता है। हालांकि फाइनल मुकाबला उनके लिए निराशाजनक रहा, जिसमें वो सिर्फ एक रन पर आउट हो गए और टीम 191 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।

Also Read: LIVE Cricket Score

पंजाब किंग्स और उनके समर्थकों को उम्मीद है कि अय्यर IPL 2026 से पहले पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें