IPL 2021 Schedule: पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय और वेन्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Updated: Mon, Jul 26 2021 13:05 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाने हैं। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 21 सितंबर को दुबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। 

पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स दो ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने इस सीजन के पहले हाफ में आठ मैच खेले थे।  टीम के बाकी बचे 6 मैचों में से तीन दुबई, दो शारजाह और एक आबू धाबी में खेला जाएगा। 

पंजाब की टीम आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर काबिज है। हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। सात मैचों में 331 रनों के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। सर्जरी के कारण वह टीम के आठवें मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। 

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए पंजाब किंग्स का शेड्यूल

21 सितंबर - दुबई - पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7.30 बजे

25 सितंबर - शारजाह - पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

29 सितंबर - आबू धाबी - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7.30 बजे

1 अक्टूबर- दुबई - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7.30 बजे

3 अक्टूबर - शारजाह - पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3.30 बजे

7 अक्टूबर - दुबई-पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दोपहर 3.30 बजे 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें