IPL 2023: धवन और कोहली की टीम की मोहाली में होगी टक्कर,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 19 2023 15:57 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले (IPL 2023 Match 27)  में पंजाब किंग्स (PBKS) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम गुरुवार (20 अप्रैल) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। 

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Match Preview Probable XI in Hindi

अब तक पंजाब ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और दो में हार मिली है। वहीं बैंगलोर ने भी इतने ही मैच खेले हैं, लेकिन उसकी हालत थोड़ी खराब है। बैंगलोर ने तीन मैच हारे हैं ओर दो जीते हैं। 

लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओँ में मैच प्रसारित होगा। वहीं ऑनलाइन जियो सिनेमा की एप और ऑफिशियल वेबसाइट पर फैंस लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पंजाब किंग्स

कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं। कंधे में चोट के कारण वह पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले मे उनकी वापसी की संभावना है। धवन ने अब तक 4 मैच में 116.50 की औसत से 233 रन बनाए हैं। हालांकि धवन के अलावा टीम को कोई अन्य खिलाड़ी 100 रन के आंकड़े भी नहीं पहुंचा है। ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पिछले मैच मे विजयी अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। लियाम लिविंगस्टोन चोट के कारण इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। 

गेंदबाजी में अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं, सैम कुरेन ने भी उनका साथ निभाया है। स्पिन गेंदबाजी टीम का कमजोर पक्ष निलककर सामनें आई है। राहुल चाहर औऱ हरप्रीत सिंह बरार ने 5 मैच में 2-2 विकेट चटकाए हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कप्तान फाफ डु प्लेलिस औऱ उनके साथी ओपनर विराट कोहली ने बेहतरीन फॉर्म में है। 5 मैच मे डु प्लेसिस ने 259 रन और विराट कोहली ने 220 रन बनाए हैं। कोहली पिछले मैच में 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने भी 176 रन बनाए हैं। बैंगलोर के लिए चिंता का सबब है कि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा किसी और के बल्ले से रन नहीं आए हैं।

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा है और 8 विकेट चटकाए हैं। वेन पार्नेल और विजयकुमार वैशाक ने उनका अच्छा साथ निभाया है। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हेजलवुड चोट के कारण इस सीजन अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। 

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड (PBKS vs RCB Head to Head)

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें पंजाब ने 17 औऱ बैंगलोर ने 13 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैच की बात की जाए तो पंजाब ने चार और बैंगलोर ने एक मैच जीता है।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें