क्विंटन डी कॉक ने 17वां शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश, एक साथ सहवाग,फिंच और गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

Updated: Sun, Jan 23 2022 16:58 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह डी कॉक के वनडे करियर का 17वां शतक है। डी कॉक ने 130 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। 

तीन दिग्गजों की बराबरी

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में डी कॉक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ 16वीं पारी में डी कॉक ने छठा वनडे शतक जड़ा है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स (32 पारियों में 6 शतक), रिकी पोंटिंग (59 पारियों में 6 शतक) और कुमार संगाकारा (71 पारियों में 6 शतक) की बराबरी की।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 85 पारियों में 7 शतक जड़े थे। 

तोड़ा सहवाग-फिंच का रिकॉर्ड

डी कॉक एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे तेज छह वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 16 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और एरॉन फिंच के नाम था। सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 पारियों में 6 शतक जड़े थे।

एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

डी कॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गिलक्रिस्ट के नाम 16 वनडे शतक दर्ज हैं, वहीं डी कॉक के अब 17 शतक हो गए हैं। कुमार संगाकारा 23 शतक के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

भारत के खिलाफ 1000 रन

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

डी कॉक भारत के खिलाफ वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 16 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कस्टर्न ने 19 पारियों मे यह कमाल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें