क्विंटन डी कॉक को हुआ गलती का एहसास, पत्नी और परिवार को परेशानी में देख अब टेकेंगे घुटने

Updated: Thu, Oct 28 2021 13:59 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 26 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में उस वक्त भूचाल आया था जब अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मैच से ठीक पहले विवादित कारण से अपना नाम वापस ले लिया था।

बाद में पता चला था कि डी कॉक ने मैच से पहले Black Lives Matter मुहिम के लिए घुटने टेकने से मना कर दिया था और तब बोर्ड ने उनके ऊपर कार्यवाही करने की भी बात की थी।

हालांकि डी कॉक ने अपने फैंस और टीम के खिलाड़ियों से माफी मांगी है। डी कॉक ने कहा,"अगर मेरे घुटने टेकने से दूसरे शिक्षित होते हैं और इससे दूसरों की जिंदगी अच्छी होती है तो मैं ये करके बेहद खुश होने वाला हूं।"

बुधवार की रात को साउथ अफ्रीका की क्रिकेट बोर्ड से बात करते हुए डी कॉक ने कहा है कि उन्हें इस बात से ज्यादा खुशी कभी नहीं होगी की वो अपने देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलेंगे।

डी कॉक ने कहा कि मुझे पता है कि मैं मैं बोलने में ज्यादा अच्छा नहीं हूं लेकिन मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि मैं चीजों का समझा पाऊं। डी कॉक ने साथ में ये भी कहा है कि इस बर्ताव के बाद उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार को धक्का लगा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

डी कॉक ने आगे बात करते हुए बयान देते हुए कहा," मैं अपने टीम के खिलाड़ियों को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं, सबसे ज्यादा अपने कप्तान टेंबा बावुमा को। लोगों को भले ही पता नहीं है लेकिन वो एक शानदार कप्तान है। अगर वो और साउथ अफ्रीका मुझे रखते हैं तो मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कभी नहीं होगी कि मैं अपने देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें