WATCH: सुपरमैन की तरह हवा में उड़े क्विंटन डी कॉक, एक हाथ से पकड़ लिया गज़ब का कैच

Updated: Sat, May 13 2023 16:51 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्रुणाल ने एक ही ओवर में एडेन मारक्रम और ग्लेन फिलिप्स को आउट करके हैदराबाद को बैकफुट पर ला खड़ा किया।

हालांकि, इससे पहले तेज़ गेंदबाज यश ठाकुर ने राहुल त्रिपाठी का बड़ा विकेट लेकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया और इस विकेट में ठाकुर से ज्यादा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी यश ठाकुर को दी और उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल को आउट करके अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया।

ठाकुर ने छठे ओवर की चौथी गेंद बाउंसर डाली और राहुल ने भी इस पर शॉट मारने की कोशिश की मगर गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने हवा में उड़कर गज़ब का कैच पकड़ लिया। डी कॉक ने बिल्कुल सही समय पर जम्प किया और सुपरमैन की तरह उड़कर एक हाथ से कैच लपक लिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।

इम्पैक्ट प्लेयर के लिए विकल्प

लखनऊ सुपर जायंट्स: स्वप्निल सिंह, डैनियल सैम्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, अर्पित गुलेरिया।

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद: विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, मार्को जानसेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें