RECORD: क्विंटन डी कॉक ने 22 गेदों में खेली 65 रन की तूफानी पारी, एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
15 फऱवरी,नई दिल्ली। डरबन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों साउथ अफ्रीका को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा हो। मेजबान टीम भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन कप्तान क्विंटन डी कॉक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डी कॉक ने 22 गेंदों में 2 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले यह कीर्तिमान संयुक्त रूप से एबी डी विलियर्स और उनके नाम था। डी विलियर्स ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहानसबर्ग में 21 गेंदों में और डी कॉक ने 2016 टी-20 वर्ल्ड के दौरान मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।