क्विंटन डीकॉक ने T20I में बतौर विकेटकीपर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कई दिग्गज विकेटकीपरों से निकले आगे !

Updated: Thu, Feb 27 2020 14:19 IST
twitter

27 फरवरी। साउथ अफ्रीका को अपने घर में ही आस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने बुधवार देर रात खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 97 रनों से हरा सीरीज अपने नाम की। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मेजबान टीम जवाब में 15.3 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई।

भले ही ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डीकॉक ने बतौर विकेटकीपर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

क्विंटन डीकॉक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 शिकार बतौर विकेटकीपर करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। क्विंटन डीकॉक ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर 50 शिकार केवल 43 पारियों में कर दिखाया है। क्विंटन डीकॉक ने ऐसा कर कमरान अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

कमरान अकमल ने 46 पारियों में 50 डिसमिसल्स बतौर विकेटकीपर किए थे। वहीं बात करें धोनी की तो उनके नाम 50 डिसमिसल्स टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर 60 पारियों में करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें