क्विंटन डी कॉक इस फॉर्मेट में नहीं होंगे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान,ग्रीम स्मिथ ने की पुष्टि

Updated: Fri, Apr 17 2020 20:31 IST
Quinton de Kock (Twitter)

जोहान्सबर्ग, 17 अप्रैल| अप्रैल 2022 तक के लिए साउथ अफ्रीका का क्रिकेट निदेशक चुने गए ग्रीम स्मिथ ने साफ कर दिया है कि क्विंटन डी कॉक को टेस्ट कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। क्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से कहा, "मैं एक बात स्पष्ट कर सकता हूं और वह यह कि क्विंटन सीमित ओवरों के ही कप्तान रहेंगे। वह आगे टेस्ट कप्तानी नहीं संभालेंगे।"

उन्होंने कहा, " हम चाहते हैं कि क्विंटन तरोताजा रहे और बेहर प्रदर्शन करे। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि तीनों प्रारुपों में कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है। हमने देखा है कि कई सारे देश सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि तीनों में ऐसा संभवत: कम होता है।"

स्मिथ ने कहा, "वर्कलोड और मानसिक क्षमता को देखते हुए हमें लगता है कि उन्हें तीनों प्रारुपों की जिम्मेदारी देना हमारे लिए फायदेमंद नहीं होगा।"

फॉफ डुप्लेसिस के पिछले साल तीनों प्रारुपों से इस्तीफा देने के बाद डीकॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। डु प्लेसिस हालांकि बतौर खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें