WATCH: 'BazBall' को लेकर अश्विन ने बोला कुछ ऐसा, ब्रेंडन मैकुलम नहीं रोक सके हंसी

Updated: Wed, Jan 24 2024 11:52 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद में 23 जनवरी को बीसीसीआई अवॉर्ड्स का आयोजन किया जिसमें भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटर समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी पहुंचे हुए थे। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को क्रमशः 2022-23, 2021-22, 2020-21, 2019-20 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल मेंस क्रिकेटर (पॉली उमरीगर अवॉर्ड) का अवार्ड दिया गया।

इस दौरान जब अश्विन को अवॉर्ड रिसीव करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने अपनी स्पीच में बैज़बॉल को लेकर कुछ ऐसा बोला कि दर्शकों में बैठे ब्रैंडन मैकुलम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हर्षा भोगले ने अश्विन से पूछा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें कौन सी चीज़ उत्साहित कर रही है तो अश्विन ने एक शब्द में बैज़बॉल बोल दिया।

अश्विन ने कहा, "क्रिकेट के इस अद्भुत ब्रांड के साथ वो खेल रहे हैं और जिस तरह से वो उस निडर दृष्टिकोण के साथ यहां आए हैं, मैं ये जाने बिना यहां खड़ा हूं कि क्या होने वाला है। ये टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है और मैं टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उत्सुक हूं।"

अश्विन के इस जवाब पर मैकुलम को हंसते हुए देखा गया। इस मज़ेदार वीडियो को देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर अश्विन की बात करें तो वो 500 टेस्ट विकेट के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 10 विकेट दूर हैं। अश्विन ने स्वीकार किया कि वो अपने करियर की शुरुआत में नंबर्स और रिकॉर्ड्स को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर पांच टेस्ट खेलने वाली है और अगर अश्विन ने अपना वही प्रदर्शन जारी रखा जो वो घर पर करते हैं, तो वो पहले दो टेस्ट मैचों में ही 500 के जादूई आंकड़े तक पहुंच जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें