अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Sep 30 2016 19:34 IST

30 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन मिलाजुला रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं।

कोहली एंड कंपनी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 17 साल पहले पाकिस्तान ने किया था ये

चेतेश्वर पुजारा (87) औऱ अंजिक्या रहाणे (77) के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

OMG: एक बार फिर मिला गौतम गंभीर को धोखा

रवि अश्विन ने 26 रन की इस पारी की बदौलत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना 38वां मैंच खेल रहे अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 1500 रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया। बॉथम ने 41 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

पुजारा ने किया कमाल, कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहुंचे नंबर वन पर

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर अश्विन बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर दो शानदार शतक जड़ने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बल्ले से अच्छा खासा योगदान दिया था। कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पुजारा औऱ रहाणे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें