VIDEO : खत्म हुआ 1577 दिनों का वनवास, अश्विन ने दिखाया, अभी भी बाकी है उनमें आग

Updated: Wed, Nov 03 2021 23:20 IST
Cricket Image for VIDEO : खत्म हुआ 1577 दिनों का वनवास, अश्विन ने दिखाया, अभी भी बाकी है उनमें आग (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा हुआ है। अगर इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट चटकाए।

अश्विन ने 1577 दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी की और ये वापसी सालों साल तक याद रखी जाएगी। अश्विन ने लगभग पांच सालों बाद टी-20 क्रिकेट में नीली जर्सी पहनी और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।

अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट लिए। इस मैच में अश्विन की गेंदबाज़ी देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वो पांच साल बाद भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस जीत में टीम इंडिया के लिए अश्विन के अलावा और भी कई पॉज़ीटिव निकल कर आए लेकिन अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए, तो अश्विन और जडेजा की जोड़ी एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए धमाल मचाती हुई दिखी और अब यहां से ये धमाल और भी बेमिसाल होते हुए दिख रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें