WATCH: अश्विन पर भारी पड़ी उनकी बेटियां, धड़ाधड़ दिए सवालों के जवाब

Updated: Sat, Jun 01 2024 13:18 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ कल यानि 2 जून से होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बेशक इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो घर से ही टीम इंडिया के लिए चीयर कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों से टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल पूछते दिख रहे हैं।

मज़े की बात ये रही कि उनकी दोनों बेटियां अपने पापा पर भारी पड़ी और उन्होंने लगभग सभी सवालों के सही जवाब दे दिए। अश्विन ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसमें उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से संबंधित कई सवाल पूछे। इस वीडियो के अंत में अश्विन उन्हें इस क्विज़ में खेलने के लिए शाबाशी देते हैं। इस मजेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आज यानि 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से करेगी। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास भी किया। इस एकमात्र अभ्यास मैच के बाद भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में भिड़ेगी। भारतीय टीम के ग्रुप में आयरलैंड के अलावा, कनाडा, यूएसए और पाकिस्तान की टीमें भी हैं।

Also Read: Live Score

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें