अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले-मैक्सवेल होंगे फ्लॉप और ये बॉलर करेगा आउट

Updated: Mon, Mar 03 2025 17:49 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल से पहले अपनी भविष्यवाणी की है। उनका मानना ​​है कि कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत प्रबल दावेदार होगा और उनका मानना ​​है कि स्पिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उसी तरह हावी हो सकती है, जिस तरह न्यूजीलैंड पर हावी रही।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने सेमीफाइनल के बारे में कुछ मजेदार भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से एक ये है कि ग्लेन मैक्सवेल कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो जाएंगे। मैक्सवेल वनडे में कुलदीप के खिलाफ 143.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन कलाई के स्पिनर ने उन्हें 3 बार आउट भी किया है, जिसमें चेन्नई में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों की आखिरी भिड़ंत भी शामिल है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि भारत लगातार दो आईसीसी खिताब जीतने जा रहा है। मैं आपको बता दूं कि ग्लेन मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती को नहीं समझ पाएंगे और मैक्सवेल आखिरकार कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में तभी जीत सकता है जब ट्रैविस हेड पहले 10 ओवर में ही शानदार प्रदर्शन करे। हेड और वरुण के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।"

ट्रैविस हेड के खतरे से निपटने के लिए भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर चाहते हैं कि वरुण चक्रवर्ती से गेंदबाजी की शुरुआत कराई जाए। अश्विन ने कहा, "हेड के स्ट्राइक लेते ही मैं वरुण को नई गेंद थमा दूंगा। हेड को तेज गेंदबाजी का विकल्प भी मत दीजिए, वरुण को तुरंत गेंद दे दीजिए। मैं हेड को पहले 10 ओवर में स्पिन से निपटने की चुनौती दूंगा। यही मेरी रणनीति होगी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि भारत का सामना 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा। 2011 में भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को ICC नॉकआउट गेम में हराया था। हालांकि, 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में, मेन इन ब्लू ने सुपर 8 में कंगारुओं पर आसानी से जीत हासिल की। ​​उस हार ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम इस बार भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें