'रिंकू बाएं हाथ का धोनी है', जर्सी नंबर 35 के फैन बन गए हैं रविचंद्रन अश्विन

Updated: Sat, Jan 20 2024 11:44 IST
Rinku Singh

धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से करोड़ों दिल जीते हैं। रिंकू यानी जर्सी नंबर 35 के लाखों फैंस बन चुके हैं जिसमें से एक भारतीय टीम के मास्टर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी है। अश्विन रिंकू से काफी प्रभावित है और अब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से उनकी तुलना कर दी है। अश्विन ने रिंकू को बाएं हाथ का धोनी कहा है।

दरअसल, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने रिंकू की खूब तारीफ की। इसी बीच उन्होंने कहा, 'रिंकू सिंह ऐसे हैं, जिसे मैं बाएं हाथ का धोनी कहना चाहूंगा। मैं रिंकू की धोनी से तुलना नहीं कर रहा क्‍योंकि धोनी बहुत बड़े कद के खिलाड़ी हैं। मगर मैं उस शांत स्‍वभाव की बात कर रहा हूं, जो रिंकू सिंह लेकर आए हैं। उन्‍होंने लगातार उत्तर प्रदेश के लिए रन बनाए और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्‍की की।'

नेट्स में भी नहीं मिलती थी बैटिंग

अश्विन ने ये भी खुलासा किया है कि रिंकू की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब वो आईपीएल फ्रेंचाइजी में तो शामिल थे, लेकिन उन्हें नेट्स में भी बैटिंग करने का मौका नहीं मिलता था। हालांकि यहां भी रिंकू सिंह दूसरों की मदद करते थे। अश्विन ने खुलासा कि रिंकू कई सालों तक केकेआर की बेंच पर बैठे। लोग मुझे कहते थे कि जब वो केकेआर में था, तो भले ही उसे प्रैक्टिस में बैटिंग का मौका नहीं मिले, वो बल्‍लेबाजों द्वारा थ्रोडाउन के लिए उपयोग की गई गेंद बटोरकर गेंदबाज को लौटाते थे।

युवराज भी हैं रिंकू के फैन

आपको बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी रिंकू सिंह के बड़े फैन हैं। खुद युवराज ने भी रिंकू की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का अगला युवराज कहा। एक इंटरव्यू में युवराज ने कहा था कि मौजूदा समय में रिंकू भारत के सबसे बेस्ट लेफ्ट हैंडर बैटर हैं। वो मुझे मेरी ही याद दिलाते हैं। मुझे यकीन है कि रिंकू में भी वो क्षमता है जो मैं किया करता था। वो फिनिशर के तौर पर टीम के लिए डिलिवर कर सकते हैं।

रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़ें

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़ें बेहद शानदार रहे हैं। रिंकू अब तक भारत के लिए 15 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान 11 मैचों में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है। इस बीच रिंकू के बैट से 89 की औसत और लगभग 176 की स्ट्राइक रेट से 356 रन निकले हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू अपनी जगह इंडियन टीम में फिक्स कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें