'संजय मांजरेकर हमेशा मेरी बुराई करते हैं', हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के अश्विन

Updated: Fri, Oct 17 2025 18:14 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर आर अश्विन ने युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा के सीनियर नेशनल टीम में चयन को लेकर हो रही आलोचनाओं पर अपनी राय रखी है। कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने भी हर्षित राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था। अब अश्विन ने भी साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खिलाड़ी का इस तरह मज़ाक उड़ाना गलत है, खासकर जब बात एक युवा खिलाड़ी की हो।

अश्विन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर हर्षित के ट्रोल वीडियो देखकर हंसी उड़ाता है, तो उसे एक बार उस खिलाड़ी और उसके परिवार के नजरिए से भी सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कोई युवा खिलाड़ी टीम में चुना जाता है और उस पर सवाल उठते हैं, तो इससे उसका आत्मविश्वास टूट सकता है। हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।

अश्विन ने बताया कि उनके करियर के दौरान संजय मांजरेकर कई बार उनके आलोचक रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी सीमा नहीं लांघी, यानि उन्होंने कभी भी पर्सनल या अपमानजनक बात नहीं की। मांजरेकर की राय हमेशा खेल और प्रदर्शन पर ही आधारित रही। अश्विन ने कहा, "मैं बार-बार कहता रहा हूं कि किसी को भी किसी क्रिकेटर के बारे में गलत तरीके से बात नहीं करनी चाहिए। जब ​​अटैक पर्सनल हो जाता है, तो ये एक अलग जॉनर बन जाता है।"

आगे बोलते हुए अश्विन ने कहा, "मैं संजय मांजरेकर के बारे में बात करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे करियर में कई बार मेरी बुराई की है। लेकिन मैंने कभी उनके खिलाफ कोई गुस्सा नहीं रखा। वो जो कहते हैं वह सही हो या गलत, जब तक बुराई पर्सनल न हो, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मान लीजिए हर्षित वो रील देखता है जिसमें उसकी कड़ी बुराई हो रही है और वो इंडिया के लिए मैच खेलने वाला है तो क्या वो इससे टूट नहीं जाएगा? अगर उसके माता-पिता और दोस्त ये देखेंगे, तो उनकी सोच क्या होगी? हम निश्चित रूप से उनके स्किल, उनके क्रिकेट स्टाइल की बुराई कर सकते हैं। लेकिन ये पर्सनल नहीं होना चाहिए।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, "ये एक या दो बार मज़ेदार हो सकता है, लेकिन ये एक चलती हुई थीम नहीं होनी चाहिए। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसके लिए ऑडियंस है। आजकल नेगेटिविटी बिकती है। वो वही बेचते हैं जिसकी डिमांड होती है। हमें ऐसा कंटेंट देखने से बचना चाहिए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें