फील्डिंग कोच आर. श्रीधर की ख्वाहिश, भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के अलावा करें ऐसा खास काम
14 जून। भारत के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम विश्व कप में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम बने। पिछले कुछ वर्षो में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग का स्तर बढ़ा है जिसका श्रेय श्रीधर को भी जाता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना वाला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्रीधर ने कहा, "हम बाकी टीमों से अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं केवल अगले मैच में नहीं बल्कि हर मैच में। हमें मैदान पर जितना हो सके उनका ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
श्रीधर ने माना कि भारतीय टीम डायरेक्ट हिट में बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा, "हमने 10 बार प्रयास किया और केवल एक हिट कर पाए। कुछ दिनों में हम तीन या चार हिट करेंगे। यह अभ्यास करने से अच्छा होता है और हम हर सेशन में इस पर काम करते हैं। हमें इसमें शायद बेहतर होंगे और आने वाले मैच में कुछ विकेट निकालेंगे।"
भारत फिलहाल, पांच अंकों के साथ टूर्नामेंट में तीसरे पायदान पर है। उसका अगला मैच पाकिस्तान से होगा।