'मैंने किसी को भी छिपाकर डेट नहीं किया, मैं कई रिलेशनशिप से गुजरी हूं'

Updated: Fri, May 13 2022 15:55 IST
MS Dhoni and Raai Laxmi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। धोनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। धोनी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब खूबसूरत एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) के साथ उनके अफेयर की खबरें काफी उड़ी थीं। 

खबरों की मानें तो आईपीएल 2008 के दौरान लक्ष्मी और धोनी की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। हालांकि, धोनी या फिर राय लक्ष्मी की तरफ से कभी भी इस रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा गया। हालांकि, राय लक्ष्मी को कई बार धोनी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए देखा जा चुका है।

एक इंटरव्यू के दौरान राय लक्ष्मी ने कहा था, 'धोनी और जो भी अन्य चीजें थीं वो कास्टिंग काउच नहीं था। आप किसी को पसंद करते हैं बाद में वो आपको पसंद नहीं आता चीजें आपके बीच ठीक से काम नहीं करती और आप लोग आपसी सहमती से अलग हो जातै हैं। मैंने ऐसा नहीं कहा कि मेरे रिलेशनशिप नहीं रहे हैं। मैं कई रिलेशनशिप से गुजरी हूं।'

राय लक्ष्मी ने आगे कहा, 'मैंने किसी को भी छिपाकर डेट नहीं किया। अगर मैं किसी को डेट कर रही हूं तो आप मुझे उसके साथ देखेंगे। मैं उसके बारे में बात नहीं करती ये अलग चीज है। लेकिन, मैं इससे दूर नहीं भागती। अगर मीडिया मुझे मेरे बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट करता है और मेरी तस्वीर खींचता है तो मुझे इससे कोई समस्या नहीं है।'

यह भी पढ़ें: 'दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता प्रेगनेंट हुईं लेकिन, बच्चा DK का नहीं मुरली विजय का था'

बता दें कि धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी रावत के साथ शादी कर ली थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट भी किया था। धोनी अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं और उनकी एक नन्ही सी प्यारी बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने जीवा रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें