रचिन रविंद्र ने तोड़ा महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस मामले में बने न्यूजीलैंड के नंबर 1 बल्लेबाज़ 

Updated: Sat, Nov 04 2023 14:58 IST
Rachin Ravindra

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच शनिवार (4 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 23 वर्षीय रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्का लगाकर 108 रन जड़े जिसके साथ ही अब उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर 25 साल से कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। रविंद्र ने अब तक टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े हैं। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 25 साल का होने से पहले 2 शतक लगाए थे।

इतना हीं नहीं रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने 25 साल का होने से पहले वर्ल्ड कप खेलते हुए 523 रन बनाए थे। लेकिन अब रविंद्र ने भी 523 रन बनाकर तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। वह न्यूजीलैंड के अगले मैच में एक रन बनाते ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।

इस मामनेल में बने न्यूजीलैंड के नंबर 1 बल्लेबाज़

Also Read: Live Score

रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकते ही अब न्यूजीलैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, जिसने एक वर्ल्ड कप एडिशन में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाए। वह इस वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ चुके हैं जो कि आज तक किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने नहीं किया है।

आपको बता दें कि रविंद्र अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने चुके हैं। इससे पहले यह कानामा जॉनी बेयरस्टो ने किया था। उन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें