रचिन रविंद्र के पिता का यू-टर्न, 'बेटे का नाम सचिन और द्रविड़ के नाम पर नहीं रखा'

Updated: Tue, Nov 14 2023 13:04 IST
Image Source: Google

रचिन रविंद्र भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार फॉर्म में रहे हैं और अगर ये कहा जाए कि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। इस ऑलराउंडर ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा दिए हैं और लगातार सुर्खियां बटोरी हैं।

इस दौरान उनका नाम भी चर्चा का केंद्र रहा क्योंकि उन्होंने खुद बताया था कि कैसे उनका नाम भारत के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नामों को मिलाकर रखा गया। हालांकि, रविंद्र के पिता ने इस बात को गलत बताया है और कहा है कि उन्होंने रचिन रविंद्र का नाम सचिन और द्रविड़ के नाम पर नहीं रखा था बल्किन उन्हें इस बात का पता कई सालों बाद चला।

रविंद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति ने द प्रिंट को बताया, "जब रचिन का जन्म हुआ, तो मेरी पत्नी ने नाम सुझाया और हमने इस पर चर्चा करने में ज्यादा समय नहीं बिताया। नाम अच्छा लग रहा था, उच्चारण करना आसान था और छोटा था, इसलिए हमने इसके साथ जाने का फैसला किया। कुछ साल बाद ही हमें एहसास हुआ कि ये नाम राहुल और सचिन के नामों का मिश्रण था। उनका नाम हमारे बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने के इरादे से नहीं रखा गया था।''

कृष्णमूर्ति खुद क्रिकेट खेलते थे और कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को अपनी पसंद का कोई भी क्षेत्र चुनने की आजादी दी थी। आगे बोलते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा, “माता-पिता के रूप में, हमारे बच्चों के लिए हमारी आशाएं उनके द्वारा चुने गए किसी भी क्षेत्र तक फैली हुई हैं। जब रचिन ने क्रिकेट में रुचि व्यक्त की, तो हमने पूरे दिल से उसका समर्थन किया और उम्मीद की कि वो इसमें उत्कृष्टता हासिल करेगा, जैसे हम अपनी बेटी के लिए उसके चुने हुए रास्ते पर करेंगे।”

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में, रविंद्र ने 565 रन बनाए हैं और भारत के विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के बाद शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें