VIDEO वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन रहाणे की संघर्ष भरी बल्लेबाजी देख हर किसी को याद आए महान राहुल द्रविड़ !
21 फरवरी। वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके कारण भारतीय टीम के 5 विकेट केवल 122 रन पर गिर गए। भारतीय टीम के तरफ से केवल रहाणे ने मजबूत गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष भरी गेंदबाजी की और 122 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रहाणे ने अबतक 4 चौके जमाए।
रहाणे की शानदार बल्लेबाजी को देखकर हर किसी को साल 2002 का न्यूजीलैंड दौरा याद आ गया। जब राहुल द्रविड़ ने शेन बांड जैसे तेज गेंदबाजों का सामना बड़ी ही शिद्दत से किया था और अपनी खूबसूरत बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब हर क्रिकेट फैन्स को रहाणे से वैसी ही उम्मीद है।
गौरतलब है कि रहाणे महान राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श बल्लेबाज मानते आए हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि मुश्किल भरी पिच पर दूसरे टीम रहाणे अपनी पारी को कितना आगे ले जाते हैं। इस वक्त रहाणे का साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं।