CPL 2019: क्रिस गेल की टीम पर भारी पड़े रहकीम कॉर्नवाल, तूफानी पारी से सेंट लूसिया को दिलाई पहली जीत

Updated: Fri, Sep 13 2019 14:18 IST
CPL Via Getty Images

13 सितंबर,ऩई दिल्ली। रहकीम कॉर्नवाल की तूफानी पारी की बदौलत सेंट लूसिया जॉक्स ने सबीना पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में क्रिस गेल की कप्तानी वाली जमैका तलाहवास को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया की सीपीएल 2019 में .ये पहली जीत है। जमैका के 170 रनों के जवाब में सेंट लूसिया ने सिर्फ 16.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

सेंट लूसिया की शानदार जीत के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल। 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कॉर्नवाल ने 30 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। कॉर्नवाल ने आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 111 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।  फ्लेचर ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। जिसले चलते उनकी टीम 20 गेंद बाकी रहते हुए ही मैच जीत गई।

जमैका के लिए ओशेन थॉमस ने तीन,शमार स्प्रिंगर और रमाल लुईश ने एक-एक विकेट चटकाया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। ओपनर ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंदों में 58 रन औऱ रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लगने के बाद रिटायर हर्ट होना पड़ा। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। 

सेंट लूसिया के लिए ओबेड मैककॉय औऱ फवाद अहमद ने दो-दो औऱ थिसारा परेरा ने एक विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें