WATCH: गुरबाज़ को नहीं हुआ यकीन, आउट होने के बाद नहीं हुए टस से मस
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर्स ने जिस तरह से आगाज़ किया उसे देखकर ऐसा लगा कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान बड़ी पारियां खेलेंगे लेकिन गुरबाज़ ऐसा करने में असफल रहे।
गुरबाज़ ने जोश हेज़लवुड की गेंद पर पुल शॉट करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस शॉट को पूरी तरह से नहीं खेला जिसके चलते कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ और डीप में मिचेल स्टार्क ने आसान से कैच को पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। आउट होने से पहले गुरबाज़ ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए लेकिन आउट होने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिएक्शन दिया उससे साफ था कि उन्होंने सपाट पिच पर एक बड़ी पारी खेलने का मौका छोड़ दिया।
आउट होने के बाद गुरबाज काफी हैरान दिखे और कुछ सेकेंड तक अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो गुरबाज का विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान ने दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान जादरान ने अर्द्धशतक भी लगाया और अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया। यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान कितने बड़े स्कोर तक पहुंच पाता है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचे मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।