4 क्रिकेटर जिन्होंने हमेशा खुद से आगे टीम को रखा, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Fri, Nov 11 2022 11:59 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

इस आर्टिकल में शामिल है ऐसे 4 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने पर्सनल माइलस्टोन से ज्यादा टीम के लिए मैच जितने पर फोकस रखा। इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी अगर खुदके लिए खेलते तो शायद इनके नाम और ज्यादा रन होते।

एम एस धोनी: पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का नाम इस लिस्ट में नंबर-1 पर शामिल है। नंबर-3 पर 82.75 की औसत से 993 रन बनाने के बावजूद युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए धोनी ने खुदको लोवर ऑर्डर में डिमोट कर लिया। धोनी ने कप्तान होने के बावजूद टीम इंडिया के लिए नंबर-3 की जगह नबंर-6 या नंबर-7 पर बैटिंग करने को चुना।

विराट कोहली: टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने नंबर-1 रैंकिग पर होने के बावजूद नंबर 3 की पोजिशन कभी सूर्यकुमार यादव तो कभी केएल राहुल के लिए कुरबान की थी। विराट कोहली के इस गेस्चर को काफी सराहा गया था। विराट कोहली ने टीम को हमेशा खुदसे आगे रखा है।

माइकल हसी: मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइकल हसी ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बैटिंग से छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। माइकल हसी के बारे में एक बात काफी मशहूर हुई कि वो कभी भी पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेलते थे। माइकल हसी का लक्ष्य केवल और केवल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाना होता था।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण आखिर सेमीफाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया

शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए पाक टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली। लेकिन, जब उनसे लोवर ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए कहा गया तब उन्होंने टीम के हित को आगे रखते हुए खुदको लोवर ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए ढकेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें