Maharaja Trophy T20 2025 Auction: राहुल द्रविड़ के लिए बुरी खबर, बेटा समित द्रविड़ रहा ऑक्शन में अनसोल्ड

Updated: Tue, Jul 15 2025 16:12 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके बेटे समित द्रविड़ को महाराजा ट्रॉफी टी-20 2025 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित किए जाने वाले महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के 2025 संस्करण में कई युवा खिलाड़ियों पर नजरें थी और उन्हीं में से एक द्रविड़ के बेटे समित भी थे लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

समित पिछले सीज़न में मैसूर वॉरियर्स के साथ लीग का हिस्सा थे, जिसने कप्तान करुण नायर की अगुवाई में खिताब जीता था। समित ने 2024 सीज़न में सात मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 11.71 के निराशाजनक औसत और 113.88 के औसत से कमतर स्ट्राइक-रेट से 82 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन था, जो उन्होंने सीज़न के सातवें लीग चरण के मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ 24 गेंदों पर बनाया था।

समित का सीज़न में ये एकमात्र 30+ का स्कोर था और बल्ले से कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, वो अंतिम चरण का हिस्सा नहीं थे। समित को बेशक किसी भी टीम ने ना खरीदा हो लेकिन करुण नायर के एक बार फिर वॉरियर्स के कप्तान के रूप में जुड़े रहने की उम्मीद है। नायर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें टीम में बरकरार रखा गया है, बल्कि पिछले साल भी क्लब के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गौतम मिश्रा को एक बार फिर 2.25 लाख रुपये में खरीदा गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

22 वर्षीय तेज गेंदबाज मिश्रा पिछले साल टीम का हिस्सा थे और केवल एक मैच खेलने के बाद, चोट के कारण बाकी सीज़न से बाहर हो गए थे। वो कर्नाटक के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अगले संस्करण में गत चैंपियन के लिए एक बार फिर गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मैसूर वॉरियर्स के 2024 के विजयी अभियान की बात करें तो, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए ग्रैंड फ़ाइनल में उनका सामना मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स से हुआ और उन्होंने 45 रनों से आसान जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान करुण नायर सीज़न में अपने शानदार 560 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें