India vs West Indies: खराब शुरूआत के बाद राहुल-रहाणे ने संभाली टीम इंडिया की पारी
एंटिगा, 22 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को लंच तक अपनी पहली पारी में मात्र 68 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने सात रन के अंदर ही मयंक अग्रवाल (5) और भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (2) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। दोनों बल्लेबाज तेज गेंदबाज केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए।
मेहमान टीम को तीसरा झटका 25 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (9) के रूप में लगा। कोहली ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए। कोहली को शेनन गेब्रियल ने अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शमर ब्रूक्स के हाथों कैच कराया।
लंच के समय लोकेश राहुल 37 और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 43 रन की उपयोगी साझेदारी हो चुकी है। राहुल 73 गेंदों पर चार चौके जड़ चुके हैं जबकि रहाणे ने 43 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच को दो और शेनन गेब्रियल को अब तक एक विकेट मिला है।