VIDEO: जालंधर के राहुल शर्मा ने रचा इतिहास, अमला, कैलिस जैसे दिग्गजों को आउट करके पूरी की हैट्रिक
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सातवें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की टीम ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स के लिए जीत के हीरो राहुल शर्मा रहे जिन्होंने साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
राहुल की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आए और पूरी टीम 13.5 ओवर में 85 रनों पर ऑलआउट हो गई। राहुल शर्मा मैच में अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे, तभी उन्होंने हैट्रिक ली। लेग स्पिनर ने अपनी हैट्रिक के दौरान हाशिम अमला, जैक्स कैलिस और जैक्स रूडोल्फ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। राहुल ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। राहुल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
दिग्गज सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स अपने पिछले मैचों में श्रीलंका मास्टर्स को चार रन से और इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीका मास्टर्स को भी 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर चुके हैं। दूसरी ओर, जैक्स कैलिस की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम श्रीलंका मास्टर्स से सात विकेट से मिली निराशाजनक हार के बाद इंडिया मास्टर्स से भी बुरी तरह हार चुकी है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की अंक तालिका में इंडिया मास्टर्स तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका मास्टर्स तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं इस वजह से 4 अंकों के साथ वो तीसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीमों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं लेकिन वो एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।