तीसरे दिन बारिश ने डाला खलल, लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 117/2
वेस्टइंडीज जब तीसरे दिन खेलनी उतरी तो बारिश ने मैच में खलल डाली। वेस्टइंडीज का स्कोर जब पहली पारी में 51.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन था तभी बारिश आ गयी। इसके कुछ देर बाद मैदान गीला होने के कारण अंपायर्स ने लंच ब्रेक घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज भारत के स्कोर से अभी भी 321 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 41 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे और वो भारत के स्कोर से 352 रन पीछे थे। तीसरे दिन जब वेस्टइंडीज टीम खेलने उतरी तो कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। मेजबान टीम ने एकमात्र विकेट दूसरे दिन तेगनारायण चंद्रपॉल (33) के रूप में खोया। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। ब्रैथवेट और तेगनारायण ने पहले विकेट के लिए 71 (208) रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज को दूसरा झटका डेब्यूटेंट मुकेश कुमार ने दिया जब उन्होंने किर्क मैकेंजी को आउट कर दिया। मैकेंजी ने 57 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान ब्रैथवेट के साथ 46 (105) रन जोड़े। उनके आउट होते ही बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ा।
बारिश के कारण जब मैच रुका उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 51.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन था। ब्रैथवेट 49(161) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की तरफ से एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार ने लिया। कुछ देर बाद बारिश तो रुक गयी लेकिन मैदान गीला होने के कारण लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।