बारिश ने तोड़ा भारत का क्लीन स्वीप का सपना, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 1-0 से जीती

Updated: Tue, Jul 25 2023 00:30 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया। टेस्ट मैच के दिन बारिश पूरे दिन होती रही जिसकी वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। वहीं अंत में अंपायर्स ने मैचों को ड्रा घोषित कर दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक  32 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन था और उन्हें मैच जीतने के लिए 289 रन चाहिए थे। भारत ने पहली पारी में 438 तो मेजबान टीम ने 255 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। 

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन था। उस समय तेगनारायण चंद्रपॉल 24(98) और जर्मेन ब्लैकवुड 20(39) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। दोनों तीसरे विकेट के लिए 32(72) रन की साझेदारी कर चुके हैं। भारत की तरफ से दो विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिले। वहीं 5वें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया। 

भारत ने दूसरी पारी 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 181 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम को 365 रन का लक्ष्य मिला। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वारिकन और शैनन गेब्रियल ने एक-एक विकेट चटकाया। 

वेस्टइंडीज की पहली पारी 115.4 ओवर में 255 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 235 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं एलिक एथानेज ने 115 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। वहीं तेगनारायण चंद्रपॉल ने 33(95) और किर्क मैकेंजी ने 32(57) रन का योगदान दिया। सिराज के 5 विकेट के अलावा मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं एक विकेट रविचंद्रन अश्विन अपने नाम करने में कामयाब रहे। 

भारत अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 के स्कोर पर ढेर हो गयी गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 206 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौको की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा  (61), यशस्वी जायसवाल (57) और रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतकीय पारिया खेली। मेजबान टीम की तरफ से 3-3 विकेट केमार रोच और जोमेल वारिकन ने लिए। 2 विकेट जेसन होल्डर और एक विकेट शैनन गेब्रियल को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें