CWC 2025, New Zealand Women vs Sri Lanka Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन तेज बारिश के चलते न्यूजीलैंड की पारी शुरु ही नहीं हो पाई और मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

Advertisement

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 15वां मुकाबला मंगलवार, 14 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में छह विकेट पर 258 रन बनाए।

Advertisement

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। अट्टापट्टू ने 72 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि गुणरत्ने ने 83 गेंदों में 42 रन जोड़े।

मध्यक्रम में हासिनी परेरा (44) और हर्षिता समरविक्रमा (26) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि, असली धमाका अंत में नीलाक्षी डी सिल्वा ने किया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 55 रन जड़ते हुए श्रीलंका का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 3 विकेट झटके, ब्री इलिंग ने 2 और रोजमेरी मैयर को 1 सफलता मिली।

लेकिन इससे आगे न्यूजीलैंड की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश ने बाधा डाली। हालांकि कुछ देर के लिए बारिश रुकी भी और कवर्स भी हटाए गए, लेकिन फिर तेज बारिश शुरु हुई और मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

इस बेनतीजा मुकाबले के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। न्यूजीलैंड चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका दो हार और दो बेनतीजा मुकाबलों के साथ सातवें पायदान पर है।

गौरतलब है कि श्रीलंका इस वर्ल्ड कप को भारत के साथ होस्ट कर रही है और अभी तक टीम की जीत का खाता भी नहीं खुला है। श्रीलंका के पास जो दो अंक हैं, वो दो मैचों के बारिश में धुलने की वजह से ही मिले हैं। इसके अलावा दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार