PAK vs BAN: पाकिस्तान-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल हुआ रद्द, इस कारण टॉस भी नहीं हो सका
Of Pakistan-Bangladesh Second Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना एक भी गेंद के खेल के खत्म हो गया। यहां तक कि मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका।
यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होना था। लेकिन लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने लंच के बाद पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।" दोनों टीमें अपने होटल से बाहर नहीं निकलीं।
मेजबान पाकिस्तान की निगाहें इस मुकाबले में सीरीज बराबरी करने पर है। रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांद्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट में यह बांग्लादेश की पहली जीत थी।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी शामिल नहीं हैं। अफरीदी हाल ही में पिता बने हैं, जिसके चलते उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं बांग्लादेश विदेशी सरजमीं पर तीसरी टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। अभी तक बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज (2009) और जिम्बाब्वे (2021) को ही उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराई है।