राहुल द्रविड़ ने की सुरेश रैना की तारीफ, बोले भारत के लिए खेलते हुए हर मुश्किल काम किया

Updated: Tue, Aug 18 2020 19:34 IST
Twitter

नई दिल्ली, 18 अगस्त| पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने भारत के लिए खेलते समय 'सभी मुश्किल चीजें' कीं, चाहे वह निचले क्रम में बल्लेबाजी हो या फिर फिल्डिंग का काम हो। रैना ने द्रविड़ की कप्तानी में ही जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें द्रविड़ ने कहा, " सुरेश रैना उन युवा प्रतिभाओं में से एक थे जो 2004 या 2005 के आसपास प्रभावशाली तरीके से उभर रहे थे।"

उन्होंने कहा, " (वह) अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। आप देख सकते हैं कि उस समय सुरेश भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन रहे थे और उसके बाद उन्होंने किस तरह से पिछले डेढ़ दशकों तक क्रिकेट खेला।"

पूर्व कप्तान द्रविड़ ने आगे कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत को बहुत सफलता मिली है। भारत के पास जो बड़ी यादें हैं, सुरेश उसका एक बड़ा हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान शानदार रहा है, खासकर सीमित ओवरों के खेल में। वह विश्व कप विजेता और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता हैं।"

द्रविड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रैना और अधिक प्रभावशाली हो सकते थे, जैसा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हुए हैं।

रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नंबर पर चार पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बाद आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले अब तक के दूसरे बल्लेबाज हैं।

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "आपको हमेशा यह महसूस हुआ कि सुरेश ने भारत के लिए सभी मुश्किल चीजें की। चाहे वह निचले क्रम में बल्लेबाजी हो या फिर उपरीक्रम में। यह उनकी सफलता को दर्शाता है, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते की है और उनका बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।"

द्रविड़ ने कहा, "भारत के लिए उन्होंने ज्यादातर निचले क्रम में बल्लेबाजी की। मुश्किल जगह पर फिल्डिंग की, कुछ बेहतरीन गेंदबाजी की।"

रैना ने भी द्रविड़ के वीडियो का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस उत्साहजनक शब्दों के लिए राहुल भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जब मैं बच्चा था तब से आप मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं। अंतत: आपकी कप्तानी में क्रिकेट करियर की शुरूआत करना मेरे लिए सपने सच होने जैसा था।"

रैना ने कहा, "आपसे अपना पहला वनडे और पहला टेस्ट कैप प्राप्त करना मेरे जीवन का सबसे रोमांचकारी क्षण था। आपने हमेशा मुझे अपने जैसे ही ध्यान रखा। आपने इस संदेश से मेरा दिन खास बना दिया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें