ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

Updated: Sun, Aug 21 2016 20:58 IST

21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत को 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी कोच गैरी क्रिस्टन को राजस्थान रणजी टीम के साथ जुड़ गए हैं। खबरों के अनुसार गैरी 5 सितंबर से जयपुर की राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी में होने वाले 15 दिन के कैंप में राजस्थान रणजी टीम के खिलाड़ियों को खास ट्रेनिंग देंगे। खबरों के अनुसार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोदी ने गैरी को राजस्थान टीम के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।  कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

हालाकिं गैरी फुल टाइम कोच के तौर पर राजस्थान की टीम से नहीं जुड़ रहे। इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज पकंज सिंह ने कहा कि “हमे खबर मिली है कि गैरी क्रिस्टन टीम के साथ जुड़ेगे औऱ कैंप का हिस्सा होंगें।  श्रीलंका के दिनेश चंदिमल ने किया कमाल, ऐसा कर वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैं कुछ समय के लिए उनके साथ था और उन्हें खेल की काफी समझ है। वह हर एक खिलाड़ी खास स्पेश देते हैं। उन्होंने कोच के तौर पर टीम इंडिया के लिए काफी कुछ किया है। नेशनल टीम में मेरे मेरे जितने भी दोस्त है वह सब उनकी बड़ी इज्ज़त करते है और उनके काम के कायल है। मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल

15 दिन का कैंप ज्यादा नहीं है लेकिन खिलाड़ियों के पास उनसे क्रिकेट की बारीकियां सीखने का का यह शानदार मौका है। राज्य क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि “गैरी को इस कैम्प का हिस्सा बनाने का फैसला अध्यक्ष ललित मोदी का था, कि खिलाड़ी आने वाले व्यस्त क्रिकेट से पहले गैरी से क्रिकेट की बारीकियां सीख सके। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले दो सालों से बैन किया हुआ है लेकिन टीम के खिलाड़ियों की बेहतरीन के लिए मोदी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। कोहली एंड कंपनी को इस महान तेज गेंदबाज ने दी धमकी, टेस्ट रैंकिंग भारत से छिन ली जाएगी..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें