डेविड वॉर्नर नहीं, इन तीन ओपनर्स को टारगेट कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

Updated: Tue, Feb 08 2022 13:44 IST
Image Source: Google

आईपीएल (2008) का शुरुआती सीज़न जीतने के बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने फैंस को निराश किया है। हर सीज़न में ये टीम आस जगाती है लेकिन ज्यादातर मौकों पर तो ये टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में आईपीएल 2022 से पहले एक बार फिर से फैंस को उम्मीद है कि ये टीम आगामी ऑक्शन में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करेगी और इसके चलते नतीजे भी बदलते हुए दिखेंगे।

राजस्थान ने आगामी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन (INR 14 करोड़), जोस बटलर (INR 10 करोड़), और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) को रिटेन किया है। रॉयल्स बटलर और जायसवाल को अपने सलामी बल्लेबाज़ों के रूप में उतार सकती है लेकिन ओपनर्स के बैकअप के रूप में भी इस टीम को कुछ खिलाड़ी चाहिए होंगे। तो चलिए हम उन तीन सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं, जिन पर राजस्थान की टीम दांव लगा सकती है।

1, लियाम लिविंगस्टोन

बीबीएल और इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट दोनों में, लियाम लिविंगस्टोन ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है और ओपनिंग के दौरान तो ये बल्लेबाज़ अलग ही रंग में नजर आता है। ऐसे में रॉयल्स को जितनी बार हो सके लिविंगस्टोन को टॉप पर ही रखना चाहिए। लिविंगस्टोन लेग स्पिन भी करते हैं जो राजस्थान के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। बेशक पिछले आईपीएल सीज़न में लिविंगस्टोन फ्लॉप रहे थे लेकिन एक बार फिर से इस खिलाड़ी पर दांव खेलना गलत नहीं होगा। 

2. नितिश राणा

राणा पहले केकेआर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने खुद के प्रदर्शन से ये दिखा दिया है कि वो टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं लेकिन अगर केकेआर के लिए उनके ओपनिंग करते हुए आंकड़े देखें तो ये बल्लेबाज़ एक अलग ही श्रेणी का लगता है। इसके अलावा, जब टीम को जरूरत हो तो वो गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में राजस्थान की टीम राणा को भी ओपनर के रूप में खरीद सकती है।

3. शाई होप

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

होप पिछले दो सालों से वेस्टइंडीज के लिए सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने आगामी ऑक्शन में 50 लाख की शुरुआती कीमत में अपना नाम दर्ज करवाया है। ऐसे में वो राजस्थान के लिए एक किफायती खिलाड़ी बन कर आ सकते हैं। होप पर दांव लगाने का मतलब ये है कि वो सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों की भूमिका निभा सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें