30 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बॉल टैंपरिंग के कारण दिग्गज स्टिव स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगा दिया है। जिसके कारण स्टीव स्मिथ आईपीएल 2018 में भी नहीं खेल पाएगें।
ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि आईपीएल 2019 में स्टीव स्मिथ एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आएगें।
स्टीव स्मिथ पर एक तरफ जहां क्रिकेट से एक साल के लिए बैन किया गया है तो वहीं दूसरी ओर स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 2 साल के लिए कप्तानी नहीं कर पाएगें।
लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खबर आई है कि स्टीव स्मिथ को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने पर पाबंदी है लेकिन वो आईपीएल में कप्तानी कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से ये खबर आई है कि वो अपने एक साल का बैन खत्म करने के बाद एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आएगें।
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ मीडिया के सामने अपनी गलती स्वीकारी थी और बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट फैन्स से भी माफी मांगी थी।