IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने रचा इतिहास, वैभव सूर्यवंशी की तूफानी सेंचुरी से 200+ रन का सबसे तेज चेज

Updated: Mon, Apr 28 2025 23:27 IST
Image Source: X

Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स(RR) ने आईपीएल(IPL) 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस(GT) को 8 विकेट से मात दी। टीम ने 210 रन का लक्ष्य महज 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने 38 गेंदों में 101 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस जीत से राजस्थान(RR) अंकतालिका में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70) की तूफानी पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। 210 रन के बड़े लक्ष्य को राजस्थान ने सिर्फ 15.5 ओवर में चेज कर लिया, जो आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा है।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें बेहतरीन स्ट्रोक्स देखने को मिले। साई सुदर्शन ने भी 30 गेंदों पर 39 रन बनाकर गिल का अच्छा साथ निभाया। पारी के आखिरी हिस्से में जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और टीम को 209 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।

राजस्थान के गेंदबाजों में महीश तीक्षणा सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने भी 1-1 विकेट लिया, लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों के आक्रामक रुख के सामने बाकी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।

210 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत जबरदस्त रही। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 87 रन जोड़े। सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। चौथे ओवर में टीम ने फिफ्टी और 8वें ओवर में 100 रन पूरे किए।

वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन ठोकते हुए आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 40 गेंदों में 70 रन की धाकड़ पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी निभाई।

12वें ओवर में सूर्यवंशी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि 13वें ओवर में नीतीश राणा (4 रन) राशिद खान का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रियान पराग (32*) और जायसवाल ने टीम को जीत दिलाई। राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही 212/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात की तरफ से से सिर्फ राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को ही 1-1 विकेट मिला बाकि सभी गेंदबाज काफि महेंगे साबित हुए।

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लगातार 5 हार के बाद सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और 9वें पायदान से 8वें पायदान पर पहुंच गई। वहीं गुजरात टाइटंस को सीजन के 9वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम दूसरे पायदान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें