Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ घातक गेंदबाज़; SA के रफ्तार के सौदागर को मिली टीम में जगह
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, RR की टीम को टूर्नामेंट के बीच एक बड़ा झटका लगा और उनके अनुभवी तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) चोटिल होने की वज़ह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि RR ने संदीप शर्मा की रिप्लसमेंट की भी घोषणा कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है कि टीम के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।
बता दें कि 29 वर्षीय नंद्रे बर्गर 150Kph की रफ्तार से बॉल डालते हैं और IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस बाएं हाथ के पेसर के पास 6 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, ये तेज गेंदबाज़ अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 14 टेस्ट विकेट, 6 वनडे विकेट और 1 टी20 विकेट दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि RR की टीम में नंद्रे बर्गर को 3.5 करोड़ में अपने स्क्वाड में जोड़ा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में अब तक अपने 12 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 3 जीत और 9 हार का सामना करते हुए सिर्फ 6 अंक हासिल किए हैं। यही वज़ह है वो पॉइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर मौजूद हैं। ऐसे में RR फैंस यही उम्मीद करेंगे कि राजस्थान की टीम अपने बचे हुए मुकाबलों में कुछ अच्छा प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें।