IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 19 साल इस बल्लेबाज को चुना

Updated: Wed, Dec 01 2021 00:15 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और अनकैप्ड यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है। राजस्थान ने सैमसन के लिए 14 करोड़, बटलर के लिए 10 करोड़ और जायसवाल को रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च हैं। 

इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद राजस्थान के पर्स में 62 करोड़ रुपये बचे हैं। टीम ने बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है।  बता दें कि सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में क्वालाफाई करने में असफल रहे थे। टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी। 

सैमसन 2013 में राजस्थान की टीम के साथ जुड़े थे। तीन सीजन फ्रेंचाइजी के साथ रहने के बाद वह 2016 मे दिल्ली की टीम में शामिल हुए। 2018 के मेगा ऑक्शन में वह दोबारा राजस्थान की टीम में आए। सैमसन ने 121 आईपीएल मैचों में 134.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 3068 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन ने कहा, "रॉयल के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू करना और अब इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, क्योंकि हम आईपीएल ट्रॉफी पर एक बार फिर से परिचित और नए चेहरों के साथ अपनी जड़ों को और मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन मजबूत दिल से।"

अनकैप्ड 19 साल के यशस्वी जायसवाल मेगा नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों में बनाए रखे जाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। रॉयल्स में सबसे कम उम्र के जायसवाल हैं। मौजूदा कप्तान संजू सैमसन हैं, जिन्हें 2014 में फ्रेंचाइजी द्वारा 19 साल की उम्र में बरकरार रखा गया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जायसवाल को 2020 की नीलामी में रॉयल्स द्वारा 2.4 करोड़ की राशि में खरीदा गया था और तब से उन्होंने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में 249 रनों की साझेदारी की। आईपीएल 2021 में उनका स्ट्राइक रेट 148.21 रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें