IPL 2020: सैमसन-स्टोक्स के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 155 का लक्ष्य

Updated: Thu, Oct 22 2020 21:36 IST
rajasthan royals set 155 runs target for sunrisers hyderabad (Image Credit: BCCI)

राजस्थान रॉयल्स गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान के लिए कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका, लेकिन टीम किसी तरह 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में सफल रही।

इस मैच में टीम में आए जेसन होल्डर ने रन आउट के जरिए हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स के बीच गफलत हुई और उथप्पा 30 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।

इसके बाद स्टोक्स और संजू सैमसन ने साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों ने 56 रन जोड़े। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने होल्डर की गेंद पर छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद को होल्डर ने डंडों पर मार सैमसन की 26 गेंदों पर 36 रनों की पारी का अंत कर दिया। सैमसन ने एक छक्का और तीन छक्के लगाए।

अगले ओवर में राशिद खान ने स्टोक्स के इस सीजन में अपने पहले अर्धशतक जमाने के सपने को तोड़ दिया। 13वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स बोल्ड हो गए। उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 30 रन बनाए और सिर्फ दो चौके मारे।

राजस्थान के दो बड़े बल्लेबाज- जोस बटलर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद थे। इन दोनों पर ही टीम निर्भर थी, लेकिन विजय शंकर ने बटलर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया। बटलर ने सिर्फ नौ रन बनाए।

होल्डर ने फिर एक बार अपना काम किया और स्मिथ को 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया। स्मिथ ने 19 रन बनाए। अगली गेंद पर होल्डर ने रियान पराग को आउट किया। यह युवा बल्लेबाज 20 रन बना पाया।

अंत में जोफ्रा आर्चर ने एक चौका और एक छक्का मार टीम को 154 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिया। वह सात गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ राहुल तेवतिया दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

हैदराबाद के लिए होल्डर ने तीन विकेट लिए। शंकर और राशिद ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें